Hindi Quote in Motivational by shiv bharosh tiwari

Motivational quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

💐पर्यावरण दिवस पर विशेष💐
'1000 पेड़ लगाने से मनुष्य को मिलता है मोक्ष'
मकान के ईशान कोण पर तुलसी का पौधा लगाने से सुख संबृद्धि आती है भगवान विष्णु का आशिर्बाद मिलता है पीपल के पेड़ लगाने से मनुष्य को सद्गति मिलती है कदंब का पेड़ लगाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है आंवला के पेड़ लगाने से पुत्र सुख मिलता है आम के पेड़ लगाने से भूख मिटाने के साधन जुटते है अशोक का पेड़ लगाने से शोक का नाश होता है जामून का पेड़ लगाने से धन की प्राप्ति होती है बेल के पेड़ से लंबी आयु मिलती है नीम के पेड़ लगाने से बल और बुद्धि में बृद्धि होती है तेंदू के पेड़ लगाने से कुल की वृद्धि होती है अनार के पेड़ से विवाह के योग बनते हैं सुपारी का पेड़ आपको सिद्धि दिलाता है शमी के पेड़ से आप भयंकर रोगों से छुटकारा पा सकते है शीशम का पेड़ आपका लोक-परलोक दोनों सुधारता हैं केशर का पेड़ लगाने से शत्रुओं का नाश होता है गुलाब का पेड़ आपके परिवार और मित्रो के बीच प्रेम बढ़ाने में सहायक है अमरूद का पेड़ आपके दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लाता है मगर यह पेड़ बगीचा में लगाना है कुल मिलाकर पेड़ सृष्टि के आधार हैं इनका पौराणिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है पेड़ों के द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन और कार्बन डाइक्साईड गैस के अवशोषण के गुण मानव जीवन के लिए वरदान है यदि हम अपने हर पर्व जैसे जन्मदिन, बिवाह, शादी की सालगिरह, और अन्य खुशी के अवसरों पर पौधारोपण करने व पौधे उपहार स्वरूप देने की परंपरा शुरू करने का निश्चय करते हैं तो निःसन्देह अल्प समय में ही धरती वृक्षों से हरी भरी हो जाएगी और चहुँओर सुख, समृद्धि एवं शांति का वातावरण छा जायेगा। मनुष्य को प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही अपार पुण्य एवं मानसिक शांति की भी प्राप्ति होगी। हर मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 100 पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि जैसे 100 शव यात्राओं में शामिल होने से अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है वैसे ही 1000 पेड़ लगाने से भी अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलने का प्रावधान बताया गया है और इस यज्ञ के फलस्वरुप मनुष्य मोक्ष का हकदार हो जाता है पेड़ से ही धरती की अद्भुद छटा हैं।
लेखक-शिव भरोस तिवारी 'हमदर्द'

Hindi Motivational by shiv bharosh tiwari : 111462094
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now