.
भ्रम पाले तुम बैठे हो कि कश्मीर तुम्हें मिल जाएगा ,
जिस दिन भी गर हुआ सामना तब समझ फिर आएगा ,
अभी वक़्त है समझ सको तो ना भूलो औकात को,
काश्मीर के चक्कर में पाकिस्तान भी हाथ से जाएगा
टुकड़ों में पलते आया है टुकड़ों में ही मिल जाएगा ,
हद की सीमा पार किया तो ऊपर सीधा जाएगा ,
माफ़ी नहीं दी जाएगी अब गया समय पहले वाला ,
इतने टुकड़े करेंगे की सौ जन्म भी गिन ना पाएगा ,
जो अब भी ना माने तो इतिहास वही दोहराएगा ,
क्षमादान तब पाए थे अब कोई को न छोड़ा जाएगा ,
नीच हरकतों से गर तुम अब बाज़ नहीं आए तो फिर ,
दुनिया के नक्शे में से पाकिस्तान हटा दिया जाएगा ,
जो दोहरा रहा गलती इक दिन बहुत पछताएगा ,
अभी समय है सुधर जा नहीं फिर मातम छा जाएगा ,
तरस करो उन मां बहनों पर बूढे बच्चों का ख्याल करो ,
क्या बोलेगा उस रब से या फिर मौन खड़ा रह जाएगा ,
🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳
.
#pulwama  #pulwamaattack  #blackday  #indianarmy  #indian  #india  #modi  #bharat  #jayhind  #jaihind  #vandematram  #jaibharat  #armylover  #army  #armyqoutes  #veerras  #poetryofsjt  #14feb  #ramram  #jaishreeram  #mahakal  #mahadev  #hindiwriter  #hindinama  #reetey  #hindiquotes  #igwriters