हर बार दिल ही टूटे,,
विश्वास तोड़ दे हर बार कोई,,
ये जरूरी नहीं!!!
हर बार धोखा प्यार में ही मिले,,
जज्बात छीन ले हर बार कोई,,
ये जरूरी तो नहीं!!!
ये इश्क़ मोहब्बत में ही मिले दगा,,
ये जरूरी तो नहीं!!!
कभी कभी किसी की उम्मीदें तोड़ना भी गुनाह कहलाता है!!!
अहसासों को नीचा दिखाना भी धोखा कहलाता है!!!
कोई तुम्हारी दिखाई राह पर चलने को,, तुमसे सीखकर कुछ नया, जिन्दगी अपनी बदलने को तैयार हो,,,
तब अचानक तुम्हारा यूँ रास्ते बदल जाना,, वादा तोड़ना ही माना जाता है!!!
-Khushboo bhardwaj "ranu"