ज्यादा समय न लो दिल से जुड़े लोगों को समझने में
क्योंकि वक्त रेत की तरह फिसलता है
और जो फिसलती हुई रेत है उसे हम पकड़ नहीं सकते
इसीलिए लौटकर वह बीता हुआ कल नहीं आएगा
जो भी है वह आज ही है जी भर के इसे जी लो
जिसे समझना है वह समझ जाएंगे. .... Bindu_Anurag
और जो नासमझ है वह कुछ भी कर लो नहीं समझेगा
इसीलिए ज्यादा समय न लो दिल से जुड़े लोगों को समझने में
क्योंकि वक्त रेत की तरह फिसलता है... 23/05/21
-Bindu _Anurag