3महीनों से भी ज्यादा समय तक लड़ते रहे,, भूखे रहे,,प्यासे रहे,,जख्मी होते रहे,, मरते रहे,,,,,, पर डटे रहे,, आगे बढ़ते रहे,, एक-एक इन्च जमीन वापस लेकर ही माने जो दुश्मनों ने कब्जे में ले ली थी।।
और कुछ लोग कह जाते हैं कि फौज में पैसा कमाने जाते हैं,, या जो पढ़ाई नहीं कर पाते ,,वो जाते हैं,,, हद है भाई।