जब आप मंदिर मे जाकर भगवान के लिए भोग चढ़ाने जा रहे है, तब मंदिर के बहार एक भूखा आपसे खाना मांग रहा है,
तब आप उसे यह कहते है "चल निकल यह से यह तो मेरे भगवान के लिए है।
जरा ध्यान से क्या भगवान एक भूखे के रूप में आपकी परीक्षा तो नहीं ले रहे,
कहने को मतलब यह है कि आप एक भूखे को खाना ना दे कर भगवान की मूर्ति के सामने खाना रख देंगे इससे भगवान कभी खुश नहीं होंगे।
भगवान आपकी परीक्षा लेने कभी भी आ सकते है इसलिए सबके साथ अच्छा व्यवहार करे इससे भगवान भी खुश होंगे ।
हमेशा जरूरमंद की मदद करे उन्हें खुश महसूस कराए।