जिंदगी में हर दिन हर किसी के लिए एक सा नहीं होता
कुछ दिन अच्छे होते है
पर वो सबके लिए अच्छे हो ये ज़रूरी नहीं
कभी कभी आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन किसी की जिंदगी का सबसे बुरा दिन भी हो सकता है
जब आप खुशियों से भरे जा रहा हो और कोई दुख से ही उभर न पा रहा हो।
मुझे याद है वो दिन ...रात के दो बज रहे थे , मेने अपनी जिंदगी के सबसे कीमती शक्स को खो दिया था ।
गांव से करीबन 1km दूर जब हम सब एंबुलेंस के साथ जा रहे थे वही बस थोड़ी दूर ढोल शहनाई की आवाज आ रही थी । मेरी जिंदगी में सब कुछ ठहर सा गया था...पर वहा सब कुछ सही था...लोग खुश थे नाच रहे थे वहा जीवन था खुशियां थी । बस 1 km के दायरे में दो अलग अलग तरह के लोग थे ... एक जिनकी जिंदगी का सबसे प्यारा अध्याय समाप्त हो गया था और एक वो जिनकी जिंदगी के एक हसीन से अध्याय की शुरुआत हो रही थी ।
वो खुश थे तो दूसरी और दुखों का चीर सागर था।
वो रात बेशक मेरे लिए किसी त्रासदी से कम नही थी पर थोड़ी दूर उन अनजान लोगों के लिए वो रात बहुत खास थी । 💔
-ArUu