सुबह जब जागते हो तुम
क्या खुद से भागते हो तुम
खुदा से खुद के लिए हमेशा
क्या मुझे ही मांगते हो तुम
जो इतना पास हू तेरे 
क्यू शुकून बर्बाद करते हो 
सुना है याद करते हो
सुना है याद करते हो
कहानी कह रहे तेरी जो ये काले घेरे है 
क्या हुआ आंखे है तेरी आंसू तो मेरे है 
तुम्हे में भूल जाऊ ना यही फरियाद करते हो
सुना है याद करते हो
सुना है याद करते हो
मेरे हालात से तुम क्यों अनजान हो जाना
समीर की शायरी की तुम ही जान हो जाना 
मेरी दुनिया अधूरी है तेरे ख्याल के बिना 
भुला के बैठे हो तुम क्या नादान हो जाना 
मोहब्बत को दुआओ में अब भी आबाद करते हो
सुना है याद करते हो
सुना है याद करते हो
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
-kanchan Savi