जिन्दगी से मैने सीखा#
* सब मिलता है पर उस समय नहीं जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो इसलिए जो जितना है उसे महसूस करने की कोशिश करो
* दुख में याद रखो वक्त अपने हिसाब से चलता हमारे हिसाब से नहीं
* जब ज्यादा दुख दर्द सताने लगे तो उस कारण को अपनाने की कोशिश करो
* जब कुछ न हो पाए तो संतोष करो
* जब प्यार करो तो उम्मीद न करो क्योंकि प्यार तब ही ज्यादा दर्द देता है जब हम उम्मीद करते है
* और अच्छाई करने के बाद ये मत सोचो के आपके साथ अच्छा होगा । अच्छा आप अपने चरित्र के हिसाब से करो ना कि आगे फल अच्छा मिलेगा ये सोच कर या कोई क्रेडिट मिलेगा ऐसा सोच कर ।