कभी तो ऐसा होगा जब तुम भी मुझे महसूस करोगे
कभी एक दिन ऐसा भी आएगा जब तुम सिर्फ मेरे लिए आओगे
मुझे वो सब दोगे जो मैने कभी तुमसे मांगा नहीं
मुझे बेवजह संभालोगे
कभी तो होगा जब तुम मेरा हाथ सम्मान के साथ पकड़ना चाहोगे
कभी तो ऐसा दिन आएगा जब हम साथ नम आंखों से देखेंगे
कभी तो ऐसा होगा जब तुम भी वही चाहो जो मैं चाहती हु
कितना खूबसूरत होगा वो पल अगर तुम वापस आ जाओ