हसीए की हर परिवर्तन एक नई दिशा लेके आता है,
और, जब सारे दरवाजे बंद होते है, तब भी एक स्त्री के लिए अनेक दरवाजे खुदवा खुद खुल जाते ,,
विवेक का, समझदारी का, धैर्य का, खुद को और बेहतर करने का, सबकुछ बदल देने का, सबको संभाल लेने का..
एक भावनात्मक व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत उसकी भावनाएं है, और एक लेखक को यह सौगात में मिलती हैं..
मुझसे कुछ लोग बोलते है को तुम अधिक भावुक हो ऐसे लोगो को व्यक्ति आसानी से चोट दे सकते हैं , कन्तु एक पुरुष की आंखों से आंसू का बहना और एक भावुक व्यक्ति का भाव शून्य हो जाना त्रासदी होती है उनके करीबियों के लिए ..
@shivaninany