🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 न┤_★__
मेरी हसरत, मेरी चाहत, मेरी धड़कन
मेरी जान,
तुम्हारी यादों में ही खो जाने को जी
चाहता है,
ये दुनिया के सारे अफ़साने, ये तन्हाई
के साये,
तुम्हारे साथ मिल कर मुस्कुराने को
जी चाहता है,
तुम्हारी आँख का काजल तुम्हारी मीठी
सी बातें,
तुम्हारे पास ही बस ठहर जाने को जी
चाहता है,
तुम्हारी साँस की खुशबू, तुम्हारी लबों
की नरमी,
तुम्हारे ज़िक्र में ही घुल जाने को जी
चाहता है,
चाँद की शीतलता हो तुम, या सवेरे
की पहली किरण,
तुम्हारे नूर से सँवर जाने को जी
चाहता है,
ये दिल है इक सागर, जो लहरों को
पुकारता है,
तुम्हारी मोहब्बत के साहिल पे रुक
जाने को जी चाहता है,
कोई मुश्किल न हो राहों में, कोई दूरी
न हो दरमियाँ,
तुम्हारे साथ ही जीने और मर जाने को
जी चाहता है...❤️
╭─❀💔༻
╨───────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨───────────━❥