🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
ख़ामोशी में बातें करता हूँ, अंधेरा
को अपना साथी कहता हूँ मैं,
न मंज़िल न कोई राह मेरी, बस
भटकता यूँ ही फिरता हूँ मैं,
टूटे दिल का बोझ उठाता हूँ, हर
साँस में आहें भरता हूँ मैं,
खोई हुई खुशी ढूँढता हूँ, सब
कहते हैं हारा हुआ हूँ मैं,
हारना है क्या, जीतना है क्या
किसको क्या दिखाऊँ मैं,
तन्हाई में ही जीता हूँ, खुद से भी
अब बेगाना हूँ मैं…🔥
╭─❀#_Za khmi..💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥