#चेहरा
दिल का वो दरवाजा जहा आंखों के झरोखे से , तेरे दिल की हर बात पढ़ लेता हूं।
मेरे दिल का हर वो पहलू, हमेसा तेरे उस आईने पे मुस्कान देखना चाहता है।
मेरे दिल का हर एक वो लम्हा, जो हमेसा तुझे खुसी महसूस कराना चाहता है।
ओ और कुछ नही मेरी जान तेरा 'चेहरा' है , जिसपे हर एक हॉल मे मेरा दिल मुस्कुराता देखना चाहता है।।
💝~दुर्गेश~