coimbatore Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

coimbatore Quotes, often spoken by influential individuals or derived from literature, can spark motivation and encourage people to take action. Whether it's facing challenges or overcoming obstacles, reading or hearing a powerful coimbatore quote can lift spirits and rekindle determination. coimbatore Quotes distill complex ideas or experiences into short, memorable phrases. They carry timeless wisdom that often helps people navigate life situations, offering clarity and insight in just a few words.

coimbatore bites

हम लोग सब्ज़ी नहि उगा सकते अगर ज़ोर से बारिस आइ तो निचेका गाव रहेगा #coimbatore वहा बेह के चला जाएगा बाद मे हमे दुन्दना पदेगा कहा गया हमारा गाजर मुली - "गंगाभैया"
.
आज कि हमारी कहानी के मुख्य पात्र है 'गंगाभैया',आखिर के वीडियोै मे आप उनके बात करने का लेहजा भी जान सकते हो ,
वो जो दुसरी तस्वीर मे आसमानी रंग का कमीज़ पेहने खडे है वो हि तो है गंगा...भैया!
#ooty के टेढे मेढे रास्तो के कारण वहा मिनी बस ज़ादा चलती है ओर सिट अकसर कपल हि बिकती है हमको छोड के सारे कपल हि थे बस मे अब क्या करे? कोइ तिन सिट खाली हि नहीं थी ड्राइवर सर के पास वाली सिट के अलावा बस हमने अपना आसन वहा जमा दिया ओर सर जी जो मज़ा आया है उफ़ अफ़लातून क्या बताउ मे! अगर मे दाइ ओर बेठी होती तो बाये के नज़ारे नहीं देख पाती लेकिन यहा तो आइ एम इन लव विथ नज़ारे
.
गंगाभैया हमारे आज के गाइड थे, एकदम खुशमिजाजी ओर हसमुखे अम्मा, अम्मा करके सब के सामने से फोटो खिचते,
"आप को लगेगा के इतना बडा आदमी मुजे अम्मा क्यु केहता लेकिन अम्मा हमारे मे सभी ओरतो को देवी मा का स्वरूप मानते छोटी बच्ची को भी अम्मा केहके ही बुलाते" - गंगाभैया
अलग पोइन्ट घूम रहे थे हम ओर वहा से जुडी हर एक छोटी बडी बात हमे गंगाभैया अपने अलग हि ढंग से बताते, हमने चाइ के मशहुर बाग देखे, .
वो सारे बगीचे बिते ज़माने कि मशहुर अदाकारा के पतीदेव मयुर माधवानी जि के है मयुर टी भी वहा ड्युटी फ़्रि मिलती है हमे चाइ चखाइ ओर हम चाइ खरिद ने पे विवश हो गए,
वहा के खुबसुरती कि तसवीरे तो पेहले से हि मेने शेर कर रखी है, जरना भी कितना मासुम लगता है ना जब इश्वर पहाड़ो को नहलाते है तो हरे भरे रास्तो से किसी बच्चे कि तरह उछलता-कुदता रेहता है !
पुरा साल हम जितना किताबो से पढ़ के नही सिख पाते उतन एक सफ़र हमे सिखा जाता है अपने से अलग तरह के लोगो से केसे घुलना मिलना है केसे अपनी बात रखनी है मुश्किल मे भी केसे सयम बनाए रखना है किसपे कितना भरोसा करना है! .
गंगाभैया को बोला के कोइ वेज होटेल पे ही बस रोके क्योकी जोरो की भुख लगी थी ओर हम खाखरा चकरी चिवडा नही खाना चाहते थे
वहा किसी दूर पहाडि पे अपना एक घर होगा एसी फ़िल्मी बात को सच साबित करे वेसी एक होटेल ओ बस रुकी सुध्ध शाकाहारी..
गरमा गरम रोटी, आलु-कोबिज कि सब्ज़ी, अचार, सिर्फ़ आलु की सब्ज़ी वगेरा हमारे लिए किसी छ्प्पन भोग से कम नही थी !
"अम्मा तुम को कितना ढुंढा.. कहा चले गए थे..."😅 #climbing #monta #blog #beautiful #view #wanderlust #mountainlife #combitur #hindi #forest #yayawar #ooty #yayawargi #instagram #mountainlovers #hike #travelgram
https://www.instagram.com/p/CBDvJmpn2Mu/?igshid=d58sad0e40fe