hindi Quotes in Hindi, Gujarati, Marathi and English | Matrubharti

hindi Quotes, often spoken by influential individuals or derived from literature, can spark motivation and encourage people to take action. Whether it's facing challenges or overcoming obstacles, reading or hearing a powerful hindi quote can lift spirits and rekindle determination. hindi Quotes distill complex ideas or experiences into short, memorable phrases. They carry timeless wisdom that often helps people navigate life situations, offering clarity and insight in just a few words.

hindi bites

#hindi urdu poetry

कश्ती-ए-उम्र-ए-रवाँ मे बहुत दूर चले आए हम
उस शफ़क़ को पाने की कशिश में,
वो सुहानी शाम ,कहीं छोड़ आए हम!
वो सुकून के पल ,कहीं छोड़ आए हम....

अपनी जिद पूरी करने की कोशिश में,
जद्दोजहद कर ! हवा में जो धूल उड़ाई हमने,
वो अब याद-ए-दोस्त की रह गई
इस धूल में कहीं दोस्ती गवायी हमने.....

मोहरों से इल्फ़ थी कुछ ऐसी,
कि सिक्कों कि खनक बस सुन पाए हम
वो मोहब्बत आवाज देती रही हम को ,
लेकिन शोहरत कमाने से फुर्सत ना मिली हमको

जिंदगी की कश्ती में
अब समेट लिया है सब कुछ,
लेकिन सुकून की रुत नहीं है इस रूख
चलो आओ दूर चले
जहाँ मिले जो कहीं बुल आए हैं
हम कहीं उम्र की धुन में
Deepti

#hindi poetry


जब कोई आपकी
मुस्कुराहट बरकरार रखने के लिए दुआ मांगे
आपके साए की भी हिफाजत होये
इस फ़िकर मे पिघला जाए

उछलती हुई चेनाब से
तेरे रस भरे होठों के लिए
शरबती एहसास की बूंदे लाए
रेगिस्तान की सुनहरी रेत छानकर
तेरे लिए शीश महल बनाएं

तेरे हर ख्वाब को पूरा कर
अपनी सांसों से ज्यादा तुझको चाहे
तुझे खुदा मान तुझे ही पूजे
इससे ज्यादा इस जिंदगी में
अब और क्या चाहें.....

#hindi poetry


खामोशी मे भी शोर है ,कुसूर मोहब्बत का है,
कि उस चाँद सी सूरत के सामने
ये सूरज कमजोर है....

ना उनसे कोई रोष है, ना किसी और की सोच है
इश्क की सरगोशी है कुछ ऐसी,
कि अब हमें ना कोई होश है....

हिचकियाँ भी है, और सिसकियाँ भी है
ये खालीपन है जिंदगी का,
या दिल में बैठा कोई और है..

ये उम्र का नहीं दोष है
शायद ये मोहब्बत मे मिली एक सोच है
एक कस्तूरी की खोज है
जिस की मेहक के आगोश में आकर बस मौज है
Deepti

#hindi quotes

Apni zulfo ko kaho ki zara had mein rahe,
Baar baar palko pe pahera dene se nazre bura Maan jati hai, Humari😉.

#dysurti #zulfein #love #palke #nazar #hindi #oneliner #yourquote

Follow for more