प्रेम में....
lotus 🪷
तुम्हें इतना संवारा मैंने कि. खुद को खाली कर दिया ।। तुम्हारा सम्मान करते करते, मैंने खुद को नीलाम कर दिया ।।
मैंने तुम्हें इतना चाहा कि, मेरी रूह तक काली हो गई..... और तुम कहती हो, कि मैंने तुम्हारे लिए क्या किया।। हां, प्रेम में मैंने जो कुछ भी किया वो सिर्फ अपने लिए ही तो किया...।।
शायद मुझे पता था कि एक दिन मेरे पास, तुम्हारी याद के अलावा और कुछ नहीं होगा...।।