**"गुरु सिर्फ़ किताबों का ज्ञान नहीं देते,
जीवन जीने का भी सम्मान सिखाते हैं।
हर अंधेरे में राह दिखाते हुए,
सच्चे मार्गदर्शक कहलाते हैं।
शुक्रिया उन शिक्षकों का,
जो हमारी सफलता की नींव रखते हैं,
दिल से निकली हर दुआ यही है—
आप सदा मुस्कुराते रहें, स्वस्थ रहें।"**
kajal Thakur 😊