गुमराह राहों को जो दिशा दिखाते हैं,
अज्ञान के अंधेरों में दीप जलाते हैं।
गुरु सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, जिंदगी सिखाते हैं,
हमारे सपनों को पंख लगाकर उड़ना सिखाते हैं।
आज शिक्षक दिवस पर यही अरमान है,
हर शिक्षक को मिले सम्मान और पहचान है।
आपकी मेहनत से ही ये जीवन रोशन है,
आप हैं तो हर सपना अपना संभव है।
kajal Thakur 😊