मै एक मर्तबा एक कहानी लिखूंगा
मै बचपन जी रहा हूँ जवानी लिखूंगा
मेरी खामोशी पर इतना गोर .मत
करो मेरे दोस्त
मै जो भी लिखूंगा अपनी जुबनी लिखूंगा
मेरे हर फैसले पर उलझते हो क्यू
तुम आग लाऊंगे मै पानी लिखूंगा
मुझ पर जो गुजरी वो बताना है मुझे
मै गुजरे हर दोर की कहानी लिखूंगा
मै बचपन मे जी रहा हूं जवानी लिखूंगा
मै एक और पन्ना मेरी कहानी लिखूंगा .