✨ नवरात्रि की शक्ति ✨
सज गए द्वार, दीप जले हैं,
माँ के भजन हर ओर चले हैं।
सिंह पर विराजे अंबे माता,
संकट हरे, सुख सबको दे माता ।
नवरात्रि का ये पावन पर्व,
श्रद्धा से जगमग हो जाता है।
भक्ति, शक्ति और विश्वास से,
हर दिल नया उमंग पाता है।
माँ दुर्गा की कृपा बरसे,
हर दुःख-दर्द मिट जाए।
भक्ति के इस मधुर संग में,
जीवन भी सुंदर हो जाए।