📝मोहब्बत है मेरी 📝
मेहनत है मेरी या किस्मत है मेरी ,
यार कुछ भी कह ले, 
ए दोस्त -पर यह हिम्मत है मेरी। 
याद रखना मेरी यह बात सदा ए दोस्त ,
अगर सरजमीं तेरी ,तो जन्नत है मेरी ।
इस तरह गुस्सा तू हो ना मुझसे ,
ए दोस्त मुस्कुराना -आदत है मेरी। 
आंखों में ख्वाब चुन-चुन के सजाना, 
घर बसाना, हाय !  ए दोस्त -आदत है मेरी।
मेरा काम है बस कोशिश करते रहना, 
मिलना या ना मिलाना ए दोस्त -किस्मत है मेरी। 
डरकर जीना मैंने ना सीखा कभी,
 सिर उठा कर चलना, ए दोस्त- फितरत है मेरी।
सिर झुकाता है अगर किसी के आगे दीप का, 
और कुछ नहीं, ए दोस्त - मोहब्बत है मेरी.... यह.. मोहब्बत है मेरी...
सरजमीं -- भूमि, देश या क्षेत्र 
फितरत -- स्वभाव