2 दिन चांदनी, 100 दिन काली रात

(2)
  • 2.3k
  • 0
  • 735

"कभी हँसी डराती है, कभी डर भी हँसा देता है। लेकिन जब प्यार दोनों बन जाए, तो रातें गुदगुदाने लगती हैं..."? Scene: Jaipur, रात 11:47 PM "तू फिर से आ गई?"शेखर ने मोबाइल को घूरते हुए बुदबुदाया। उसके फोन पर फिर वही मैसेज चमक रहा था —Chandni ❤️: "Main aaj fir aa rahi hoon, Shekhar ?" वो स्क्रीन से आंखें हटाना चाहता था, लेकिन... वो मुस्कान, जो चांदनी अपनी प्रोफाइल फोटो में दे रही थी, आज भी वैसी ही थी। शरारती, मीठी, और थोड़ी सी खौफनाक। और सबसे अजीब बात?वो 6 महीने पहले मर चुकी थी।

1

2 दिन चांदनी, 100 दिन काली रात - 1

“2 दिन चांदनी, 100 दिन काली रात”Chapter 1: रात जो गुदगुदाती थी"कभी हँसी डराती है, कभी डर भी हँसा है। लेकिन जब प्यार दोनों बन जाए, तो रातें गुदगुदाने लगती हैं..." Scene: Jaipur, रात 11:47 PM"तू फिर से आ गई?"शेखर ने मोबाइल को घूरते हुए बुदबुदाया।उसके फोन पर फिर वही मैसेज चमक रहा था —Chandni ️: "Main aaj fir aa rahi hoon, Shekhar "वो स्क्रीन से आंखें हटाना चाहता था, लेकिन... वो मुस्कान, जो चांदनी अपनी प्रोफाइल फोटो में दे रही थी, आज भी वैसी ही थी। शरारती, मीठी, और थोड़ी सी खौफनाक।और सबसे अजीब बात?वो 6 महीने पहले ...Read More

2

2 दिन चांदनी, 100 दिन काली रात - 2

"2 दिन चांदनी, 100 दिन काली रात"का अगला धड़कन बढ़ाने वाला चैप्टर —---> "कभी प्यार में घंटी बजती है, मौत में। फर्क बस इतना है — एक दिल को छूती है, दूसरा रूह को चीरती है..."---Scene: सुबह 3:33 AM – Jaipur का वो ही कमराशेखर का पूरा शरीर पसीने से भीगा हुआ था। मोबाइल की स्क्रीन पर अब भी वही मैसेज चमक रहा था:> "Main andar hoon Shekhar... Pyaar karoge ya darroge?"उसने झट से स्क्रीन ऑफ की, लेकिन मोबाइल अपने-आप vibrate करता रहा।फिर — कॉल आया। Incoming Call: Chandni ️रिंगटोन नहीं, बस एक धीमी सी हँसी... जो फोन के ...Read More