कुछ सच इतने गहरे, इतने रहस्यमयी होते हैं कि ज़िन्दगी की सारी परतें उधेड़ कर रख देते हैं। ऐसी ही एक सच्चाई छुपी है एक लड़की – तन्वी – की आँखों में। बचपन की एक घटना ने उसकी किस्मत बदल दी। वो अब सिर्फ एक लड़की नहीं, बल्कि एक रहस्य, एक शक्ति और शायद एक श्राप भी बन चुकी है।1. बचपन की वो भयावह दोपहर भैरवपुर, हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा गाँव। यहाँ के लोग सीधे-सादे, पहाड़ जितने शांत और झील जैसे गहरे थे। गाँव के पास घना जंगल था, जहाँ जाने की मनाही थी। लेकिन बच्चों के कदमों में कहां लगाम होती है? तन्वी, महज़ सात साल की एक चंचल, हँसमुख और जिद्दी बच्ची थी। उसके माता-पिता किसान थे। एक दिन वो अपने छोटे भाई चिराग के साथ जंगल के किनारे खेल रही थी। फिसलते-फिसलते दोनों बच्चे उस पुराने वटवृक्ष तक पहुँच गए जिसे गाँव वाले 'नाग पीपल' कहते थे।
नागमणि - भाग 1
️ लेखक: विजय शर्मा एरीप्रस्तावनाकुछ सच इतने गहरे, इतने रहस्यमयी होते हैं कि ज़िन्दगी की सारी परतें उधेड़ कर देते हैं। ऐसी ही एक सच्चाई छुपी है एक लड़की – तन्वी – की आँखों में। बचपन की एक घटना ने उसकी किस्मत बदल दी। वो अब सिर्फ एक लड़की नहीं, बल्कि एक रहस्य, एक शक्ति और शायद एक श्राप भी बन चुकी है।1. बचपन की वो भयावह दोपहरभैरवपुर, हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा गाँव। यहाँ के लोग सीधे-सादे, पहाड़ जितने शांत और झील जैसे गहरे थे। गाँव के पास घना जंगल था, जहाँ जाने की मनाही ...Read More