*अदाकारा 48*
आज उर्मिला को सुमधुर डेयरी के एक एड की शूटिंग के लिए मीडिया प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियो जाना था।
तो ठीक सात बजे शर्मिलाने शूट से अपना पैकअप करा लीया।और अपनी कार में आकर अभी बैठी ही थी।
तभी निर्मल वहाँ आया।
"मैडम मैं अपनी बाइक से आगे जाकर शूटिंग की तैयारी करता हूं।"
"ओके।मैं यहाँ से पहले घर जाऊँगी।आप वहाँ जाकर पहले चेक कलेक्ट कर के मुझे इनफॉर्म करे तो फिर में वहां शूट के लिए आ जाऊ। वरना कई कंपनियाँ एड तो करवा लेती हैं ओर फिर पैसे देने की बजाय सिर्फ तारीखें ही देती हैं।"
निर्मल भी शर्मिला के इस सजेशन से एग्री था।
"बिल्कुल सही बात है।और आपके घर से स्टूडियो भी कहा ज्यादा दूर है?लगभग पंद्रह मिनट का रास्ता होगा है ना?"
"हा!पंद्रा से बीस मिनिट पकड़लो।"
शर्मिलाने कहा और निर्मल अपनी बाइक लेकर मीडिया प्रोडक्शन के लिए निकल पड़ा। और शर्मिला अपने घर की ओर चल पड़ी।
उसने गाड़ी चलाते हुए उर्मिला को फ़ोन किया।
"कहाँ पहुँची उर्मि?"
"अंधेरी फ्लाईओवर पर हु।"
"तो समझो अभी एक घंटा ओर लगेगा।"
शर्मिला के यह कहते ही उर्मिला बोल पड़ी।
"एक घंटा क्यों?मैं तो आधे घंटे में पहुँच जाऊँगी।"
"तु देखना पुल पर तुझे ट्रैफ़िक भी अच्छा खासा मिलेगा उर्मि।"
शर्मिलाने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कहा।
ये सुन कर उर्मिलने जवाब दिया।
"वो तो तुम्हारे फॉर व्हीलर वालो को ट्रैफिक की समस्या होती होंगी हम दो पहिया वाले तो आड़े टेडे होकर कैसे भी निकल ही जाते है समझी?"
"ठीक है।ठीक है।आजा।"
यह कहकर शर्मिलाने फ़ोन रख दिया और गाड़ी चलाने पर अपना ध्यान केंद्रित किया।
शर्मिला घर पहुँची और उसके ठीक पाँच मिनट बाद उर्मिला बुर्का पहने हुए अपनी स्कूटी पर वहां आई।इसी बीच निर्मलने भी फ़ोन करके शर्मिला को बताया दिया था कि उसे कंपनी से चेक मिल गया है।
शर्मिलाने उर्मिला को अपने हाथों से अपने कपड़े पहनाकर तैयार किया।
"वाह उर्मिला।तुम तो बिलकुल शर्मिला बन गई हो।"
उर्मिलाने पूरे आकार के शीशे में अपना प्रतिबिंब देखा।और मन ही मन बुदबुदाई।
"वाह उर्मि।तुम भी किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही हो।"
"सुनो।"
शर्मिलाने उर्मिला को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए कहा।तो उर्मिलाने शर्मिला की तरफ देखा।शर्मिलाने अपने मोबाइल की स्क्रीन पर निर्मल की तस्वीर दिखाई।
"इस तस्वीर को ध्यान से देख और इसे अपने दिमाग में अच्छी तरह से बिठा ले।"
"यह कौन है?"
"यह हमारा सेक्रेटरी निर्मल हैं।इसका चेहरा और नाम याद रखना।ये तुम्हें मीडिया हाउस प्रोडक्शन के गेट के पास मिलेंगा।और तुम्हें वहां किससे मिलना हे ओर क्या करना हे वो सब गाइड करेंगा।उसे शक मत होने देना कि तु मैं नहीं हूँ।"
"ठीक है शर्मि।क्या मैं अब निकलूँ?8:15 बज चुके हैं।"
"ये रही कार की चाबि ओर ऑल द बेस्ट।"
शर्मिलाने उर्मिला को शुभकामनाएँ दीं।
जब उर्मिला मीडिया प्रोडक्शन हाउस पहुँचीं, तो निर्मल गेट पर उसका ही इंतज़ार कर रहा था।
उसने सबसे पहले उर्मिला के हाथ में तीन लाख का चेक थमा दिया।और फिर उसे स्टूडियो के अंदर ले गया।
एड आज होनी थी सुमधुर के मिल्क प्रोडक्ट की।
उर्मिला को यहां एक बाल कलाकार के साथ शूटिंग करनी थी।शूटिंग नौ बजे शुरू हुई और साढ़े ग्यारह बजे तक पूरी भी हो गई।
उर्मिला को भी ये शूटिंग करने में खूब मज़ा आया।
शूटिंग खत्म करके वह कार में बैठी।आज के काम को लेकर वह इतनी उत्साहित थीं कि उसने कार स्टार्ट की और तुरंत शर्मिला को फ़ोन किया।
"हाय शर्मिला।"
उर्मिला की आवाज़ में उत्साह देखकर शर्मिला समझ गईं कि सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है।
फिर भी उसने पूछा।
"बताओ उर्मि।शूटिंग कैसी रही?"
"शानदार।और बहुत मज़ा आया।"
"तो जल्दी आओ।मैं डिनर ऑर्डर करती हूँ।"
उर्मिला घर आते ही जो चेक उसे मिला था वह उसने शर्मिला के हाथों में रख दिया।
चेक हाथ में लेकर शर्मिलाने उर्मिला को एक सादा कागज़ दिया और कहा।
"अपनी बैंक डिटेल्स इस पर नोट कर दे।मैं कल चेक बैंक में जमा कर दूँगी।जैसे ही पैसे मेरे खाते में आ जाएंगे जाएँगे मैं तेरे खाते में ट्रांसफर कर दूँगी।"
"कितना करोगी?"
उर्मिलाने पूछा।
"कितने का मतलब है तुम्हारा?तीन मिले हे तो मैं सिर्फ़ तीन ही करूँगी इससे ज़्यादा थोड़े करूंगी।"
"तीन नहीं।बस डेढ़ करना।"
"वो क्यों?"
शर्मिलाने आश्चर्य से पूछा।
तो उर्मिला बोली।
"आधा तेरा आधा मेरा।फिफ्टी फिफ्टी।"
"बिल्कुल नहीं।मेहनत तुने की है तो पैसे भी तुझे ही मिलेंगे वो भी पूरे"
"भले ही मैंने मेहनत की।मगर नाम तो तेरा ही था ना?अगर ये एड तु ना साइन करती तो मैं क्या खाक इसे कर पाती?"
उर्मिला की बात यू तो बहुत व्यावहारिक थीं, लेकिन शर्मिला मानने को तैयार नहीं थी। उसने साफ़ शब्दों में कहा।
"हाँ उर्मि।यह ठीक है।लेकिन मैं वैसे भी एड नहीं करती हूं।मैंने यह एड सिर्फ़ तेरे लिए ही साइन किया है।इसलिए यहां मेहनत भी तु करेगी ओर जो भी पैसे मिलेंगे वो तेरे ही होंगे।"
(दोनों बहनों के बीच का यह प्यार।यह रिश्ता क्या हमेशा रहेगा?उर्मिला सुनील से कब तक सच छिपा पाएगी?)