यार हर जगह है
ढूंढने की जरूरत है
हो जाये तो एक से
वरना लाखों की जरूरत है
प्यार अंधा है
चश्मे की जरूरत है
अगर दिख जाये वो दूर से
न किसी सहारे की जरूरत है
प्यार एक सहारा है
हर बेसहारे की जरूरत है
प्यार हो अगर इरादे से
हर एक इंसान की जरूरत है
प्यार एक दोस्त है
निभाने के जरूरत है
अगर न हो प्यार किसी से
जमाने की जरूरत है
- नीलकमल गौतम