१३अप्रैल जलियावाला बाग...
कितनी भी सलाम करते है
मगर वो बहोत कम है क्युकी
देश के इतिहास में दर्ज किया
वो हादसा ही ऐसा है....
आज किसीने देखा नहीं मगर
महेसुस सब कर सकते है
रूह खड़ी हो जाती है जब
जलियांवाला बाग नजर आता है
कितने बेरहम थे वो लोग जिन्होंने
ये कांड किया....
कितने कद्रदान थे हमारे लोग जिन्होंने
हमारे देश की रक्षा के लिए कुर्बान हो गए
कैसे भूल सकते है वो ऋण....