लक्ष्मण जैसै विश्वआदर्श अनुज पर प्राणघातक शक्तिपात किसी भगवान को भी हिला सकता है ! मेघनाद से युद्ध के दौरान उर्मिलापति के निश्चेत हो जाने पर मर्यादा पुरुषोत्तम का यूँ विह्वल हो जाना सहज ही था 😢😢🙏
“मेरो सब पुरुषारथ थाको।
विपति बँटावन बंधु बाहु बिनु करौं भरोसो काको?”