अपनी दुःख की करो न बात,
अपनी कमजोरी का दिखाओ न हालात।
अपनी जिंदगी का बनाओ न मजाक,
सख्त रहो इस दुनिया के साथ।
दिल मे रखो सारी बात
नही तो होजाओगे तूम 'शिकार',
लोग करेंगे तुम पर अत्याचार।
करने लगेंगे तुम्हारा शिकार ,
जहां जाओगे होगा अत्याचार।
दिखाओ हमेशा शख्ती अपार ,
नही तो हो जाओगे तुम शिकार।।
#शिकार
💝
Durgesh Tiwari~