# परिचय
शूर योद्धा का परिचय शस्त्रकला से,
बुद्धिमान व्यक्ती का परिचय शास्त्रकला से,
प्रतिभावंत कलाकार का परिचय कला से,
औऱ काबिल लेखक का परिचय
उत्कृष्ट लिखण से ही होता हैं.
बाकी तो सब योगी शोरगुल, तमाशा
और नोटंकि भरी पड़ी हैं ईस दुनिया में।
आपका अपने क्षेत्र में,
डंके की चोट पर खरा उतरना
यही दुसरो के प्रति स्वयं का
परिचय हैं।