जीवन में हमें दो बातें सिखने को मिलती है,
समस्या का कारण तथा निवारण निकालने का तरीका ।
हम समस्या से निजात पाने को छोटा रास्ता निवारण की राह पकड़ते हैं।
पर तत्काल निजात पाने का वह रास्ता हो सकता है,
परंतु समस्या का कारण पता कर ले तो जीवन भर वह समस्या हमारे सामने नहीं आएगी यह उसी तरह है जैसे बीमारी की तरप से बचने को हम एलोपैथी दवा का उपयोग करते हैं तथा जीवन भर बीमारी कैंसर को दूर रखने के लिए वैक्सीन का प्रयोग ।
अब ये आप पर है आप क्या करते है।
Arjuna Bunty.