क्या है पापा??
बेटी के जन्म से लेकर जवानी तक की जिंदगी है पापा।।
एक बेटी के आंसुओं से लेकर हँसने की वजह है पापा।।
बेटी की खुशियों में सब से पीछे और उस के दुःख में सब से आगे रहते है पापा।।
बचपन में दहलीज पार करना सीखा कर बेटी की बिदाई के वक़्त उसे दहलीज पार करते रोकने वाले होते है पापा।।
बेटी की शादी से पहले पैसे मांगने पर भी न दे और शादी के बाद जबरदस्ती पैसे हाथ मे थमाने वाले होते है पापा।।
बेटी की शादी से पहले फ्री वक़्त पर भी बात न करे और उसकी शादी के बाद काम मे भी बेटी को याद करने वाले होते है पापा।
बेटी की शादी में दहेज में चीजों के साथ संस्कार की पोटली भरकर देते है पापा।।
ख़ुद लाख मुश्किल में घिरे हुए हो कर भी बेटी की एक मुश्किल को दूर करने के लिए अपनी जान लगाते है पापा।।
नही मनाया जा सकता कोई एक दिन अपने पापा के प्यार को....
क्योंकि अपने बच्चों की खुशियों की चाबी और ग़मो की हर दवा होते है पापा।।
i love u papa.....not today bt everyday is father's Day for me...when I miss u and i spend time with u that's all moment special for me......😘😘😘😘