*मेरे पापा*
मेरे लिए शौर्य गाथा है मेरे पापा
हिम्मत की मिशाल है मेरे पापा
मेरी दुनिया के राजा है मेरे पापा
हर उलझन का रास्ता है मेरे पापा
शहेजादी हूं पापा की
लाडली हूं पापा की
लक्ष्मी हूं पापा की
धड़कन हूं पापा की
हर तूफान की ढाल है मेरे पापा
हर छांव की पनाह है मेरे पापा
हर दिशा का निर्देशन है मेरे पापा
हर वक़्त साथ है मेरे पापा