हर ऐरे गैरे से मिलता थोड़ी है
मैरा दिलबर ऐसा-वैसा थोड़ी है
इक बार उसे घैरे में आ लेने दो
वह मेरी बाहों से तगड़ा थोड़ी है
हो सकता है वह अभी अंदर ही हो
मैंने उसको जाते देखा थोड़ी है
यह मेरा उसका जन्मों का किस्सा है
उसका मुझसे प्यार यह पहला थोड़ी है
देख स़बा तू लम्हों में बर्बाद न कर
यह रिश्ता लम्हों में बनता थोड़ी है