मेरी आंखों पर अब मेरा जोर नहीं रहा
तुझसे बिछड़ कर भी तुझे हर वक्त याद करती है
अगर इसे खोल दूं तो तस्वीर सामने तेरी रहती है
और अगर इसे बंद कर दूं तो ख्वाबों में भी तू रहता है
मेरी आंखों पर अब मेरा जोर नहीं रहा... Bindu_Anurag
हर पल तू मेरे ईद गिर्द रहता है
तूझे छुलु ये अहसास हर वक्त रहता है
पर तू है मेरे साथ, मेरी रूह में बसा है तू
ये हवा के झौंके से महसूस तू मुझे होता है
मेरी आंखों पर अब मेरा जोर नहीं रहा.... "Anumay"
23/05/21
-Bindu _Anurag