गम ये नहीं के तुमसे कभी मिल न पाएंगे,
गम ये भी नहीं के तुम्हारे करीब न आ पाएंगे,
गम तो ये भी नहीं के तुम किसी और के हो जाओगे,
गम तो बस इतना है जनाब,
के हम तुम्हे कभी भुला न पाएंगे,
साथ ली थी जो सांसे,
क्या हम उससे कभी उभर पायेंगे,
संग देखे जो सपने कभी,
क्या तुमको भी सताएंगे,
मिला तुम्हे कोई साथी नया,
तो क्या तब भी हम तुम्हे याद आयेंगे,
गम तो बस ये है जनाब,
के हम तुम्हे कभी भुला न पाएंगे।
B+ve
-Krishna