देवकी से अधिक यशोदा को अधिकार मिला है
जन्म देने वाले से ज्यादा पालने वाले से प्यार मिला है
ये सच है,,इस युग में भी , जानती हूँ मैं
क्यूँकी,,,,
मेरे "कान्हा" को भी मुझसे ज्यादा
अपनी "यशोदा" सी नानी माँ और मौसी की गोद में सारा संसार मिला है
🥰🥰🥰🥰🥰🥰💖💖💖💖💖💖💖
khushboo