आखिर क्यों
आखिर क्यों और कब तक ऐसा चलता रहेगा,
धर्म के नाम पर हर आदमी मरता रहेगा।
जिस आजादी के लिए,
मिलकर दोनो ने साथ में जंग लड़ी और खून बहाया।
आज एक बहकावे में,
खुद के ही खून के प्यासे बन गए।
अब तो जागो सुनो दिल की बात,
दूसरे खुद के फायदे के लिए कर रहे हैं तुम्हारा इस्तेमाल।
लड़ना छोड़ कर रहो प्यार से क्योंकि ये देश है तुम्हारा।
🙏🙏🙏🙏🙏
-shama parveen