तेरी बाहों के अलावा ,जन्नत क्या और, अब होगी कही???
तेरे ही साथ सुहाना हर सफर है मेरा
कही न मुझे अब जाना है, और न ही तेरे अलावा कुछ चाहिए हमे।
सब कुछ तो दे दिया खुदा ने, तुजे मेरी खाली झोली में दे कर ,
अब कुछ ना चाहिए मुझे किसी और से और न ही उस खुदा से,
सब कुछ पा लिया मैने ,एक तुजे पा कर,
अब तो बस में हरदम हर दुआ में यही चाहती हू ,
रहे तेरा साथ उम्र भर के लिए, बरकरार
सलामत रहे तेरी खुशियां ,
-Anurag Basu