"जो चाहता है दिल"
जो चाहता है दिल, वो हर बार नहीं मिलता,
हर मुस्कान के पीछे भी दर्द छुपा होता है।
कभी ख्वाबों में आता है, कभी हकीकत से दूर होता है,
जो अपना लगे वही सबसे ज़्यादा मजबूर होता है।
मगर फिर भी ये दिल उम्मीदों से भरा रहता है,
टूटकर भी हर रोज़ किसी की दुआ करता है।