टूटे दिल का अब फ़ैसला कर लिया,
झूठे वादों से किनारा कर लिया।
टुकड़ों में बिखरा है मेरा जहां,
फिर न जाऊंगा अब मैं वहां l
अब न रिश्तों की राह पकड़ूँगा,
न मोहब्बत का बोझ सहूँगा।
परब्रह्म की ओर चल पड़ा हूँ मैं,
उसी सच्चाई में अब खो जाऊँगा मैं।
- Deepak Bundela Arymoulik