✨🌍 World Heart Day 🌍✨
दिल को दिल ही रहने दो, उसे पत्थर मत बनाओ,
मासूम बच्चे से सीखो, खुल कर जीना सिखाओ।
मोहब्बत से सींचो, रूह को सुकून दो,
ज़िंदगी का असली रंग है — अपनापन और ख़ुशबू-ए-सबक़ून।
आज का पैग़ाम यही है —
अपने दिल की हिफ़ाज़त करो,
क्योंकि यही धड़कन तुम्हारी ज़िंदगी का तराना है।