Busy तो वो पहले भी रहता था इंसान ,
पर अब busy होने का दिखावा करता है...!!
कहते हैं न किसी को पा लेना महज इश्क नहीं है
वो खुश हैं अपनी जिंदगी में यह देख कर आपका दूर हो जाना भी इश्क है,,,,,
कुछ समय का था प्यार उससे पर सच्चा था
अब उसके बात करने के लहज़े ही बदल गए मेरे लिए,,,,,
खैर छोड़िए!! उससे कोई शिकायत नहीं करूंगी मैं
खुद को आईना समझ लिया था इसीलिए टूट गई मैं ,,,,,,
टूट कर बिखर गई मैं अब समेट न पाऊंगी खुद को
तुमसे मेरा दूर हो जाना ही सही होगा,,,,,,
कोई दुखी हो आपके वजह से ये दुआ मत कीजिए
लेकिन कोई आपको रुलाए, उसके लिए बद्दुआ देने से बिल्कुल पीछे नहीं हटे .....!!!
आज मेरे आंखों में आंसू है तो कल तेरे आंखों में भी होंगे .....!!!!!
_Manshi K