एक ऐसा इंसान सबके पास होना चाहिए,
जिससे लड़ने के बाद, उस पर गुस्सा होने के बाद
इंतेज़ार बस उसका ही आंखे करे ....!!!
आपकी वो सुने और आप उसकी सुनो
लड़ाई चाहे कितनी भी हो,
पास आने की चाहत दोनो को उतनी हो ....!!!
हम लड़कियों को शिकायत बहुत होती हैं
क्योंकि छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेती हैं..
हमारी नाराजगी और गुस्से को उस वक्त कोई समझ ले
आखिर वजह क्या थी ?
जो व्यवहार में बदलाव आया ..... !!!
_Manshi K