नव उदय पत्रिका, दिसम्बर-2025
अंक मे प्रकाशित रचना
कवी-अरुणदास " अरुण वि.देशपांडे
*****
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवरसे ।।
------------------------------------
श्रीगुरुचरण मे जाए हम शरण
करें प्रार्थना हम श्रीगुरूवर से ।।
हो नित्य सेवा मन से हम से ।
अंध:कारसे भरा हुवा मन भितर ।
प्रकाशमय करें गुरूवर आप इसे ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरूवर से ।। 1।।
दिव्य अमृतवाणी कानो पर पडे ।
गुरुवाणी सुने यही इच्छा हो इसे ।
श्रीगुरुचरण मे जाए शरण हम ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवर से ।। 2।।
मलीन मन हमेशा निर्मल रहे ।
उजालेसे मनअंतर चमकते रहे ।
सेवाभाव,भक्तिभावसे भरे इसे ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवर से ।। 3 ।।
श्रीगुरुचरण मे जाए शरण हम ।
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवर से
कवी अरुणदास प्रकट करें
यह भावना श्रद्धाभाव मन से ।। 4 ।।
-------------------------------------------------
करें प्रार्थना हम श्रीगुरुवरसे ।।
कवी अरुणदास" अरुण वि.देशपांडे
पुणे.(महाराष्ट्र)
9850177342
--------------------------------------------------