चाँद ने ओढ़ ली है चुप्पी की चादर,
सितारे भी अब धीमे-धीमे सो रहे हैं।
आज की हर थकान, हर शिकायत को
नींद के हवाले कर दो…
कल फिर हौसलों की सुबह होगी,
फिर सपनों की एक नई कहानी होगी।
इस रात बस इतना याद रखना—
तुम थके हो, हारे नहीं।
Good Night 🌙
— Kaushik Dave