नया साल आया, नई आग जलाई,
सोई तक़दीर आज फिर मुस्काई।
जो कल तक डर था, आज हथियार बने,
हर ठोकर अब जीत की पहचान बने।
बीता कल सबक बनकर रह जाएगा,
आज का पसीना कल रंग लाएगा।
हर सुबह खुद से ये वादा करेंगे,
इस साल हालात नहीं… खुद बदलेंगे।
मेहनत लिखेगी किस्मत का नाम,
हौसले देंगे हर मंज़िल का पैग़ाम।
नया साल नहीं, ये एलान है—
अब जीत ही हमारी पहचान है।
Happy New Year 🔥
नया साल, नई जीत।