शीर्षक: एहसासों में जिता इश्क़
इश्क़ ऑनलाइन या ऑफलाइन नहीं होता,
इश्क़ तो बस इश्क़ होता है।
मीलों की दूरी को जो पल भर में मिटा दे,
वही उसके जज़्बातों का जोश होता है।
किसी की उपस्थिति से नहीं,
किसी के एहसासों में डूबकर जो हो जाए कोई मदहोश
वही दो प्रेमियों का सच्चा आगोश होता है।
और मैं तुम्हारे एहसासों में जीती हूं
तुम्हारी उपस्थिति इस अभागन के भाग्य में ही कहां..?
@softrebel
#matrubharti
#wrritting
#writer
#online
#onlinelove
#love