अगर सबकुछ इतनी जल्दी मिल जाता तो कभी कोई राह देखता ही नहीं।वो राह देखते देखते पता ही नहीं चला तुम कब पराए हो गए।
अगर तुम आना चाहते तो तब भी आ सकते थे।मगर रास्ता ही तुम्हारा कुछ ओर था। मैंने कभी प्यार नहीं किया लेकिन प्यार करने वाले बहुत देखे है जो राह देखते देखते खत्म हो गए लेकिन मिला तो कुछ नहीं।
उदास होते होगे वो लोग क्या जाने कही लोगों तो अजनबी बना के चले जाते है।बाद में उसका क्या रब जाने।😔🥹