“मैं परंपरा की शुभकामनाएँ या झूठे आश्वासन नहीं देता।
यदि तुम्हारा देह, मन, और बुद्धि — आत्मा के साथ विकसित होंगे,
तब निश्चित है — पूरा जीवन दीवाली बन जाएगा।
अंधकार मिटेगा नहीं, रूपांतरित होगा —
और शेष रहेगा केवल प्रकाश, आनंद और शांति।”
🙏🌸 — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲
- Agyat Agyani